दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब केस में फैसला सुनाएगी। इस दिन लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अन्य आरोपियों को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। लैंड फॉर जॉब मामले के आरोपी लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अन्य को रउज एवेन्यू कोर्ट 13 अक्टूबर को इस मामले में फैसला सुनाएगी। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के स्पेशल जज विशाल गोगने ने इस बारे में आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि कोर्ट ने 25 अगस्त को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कोर्ट का इस मामले में फैसला बड़ा असर डाल सकता है।
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के लिए यह खबर टेंशन देने वाली मानी जा रही है। आज आदेश देते हुए अदालत की ओर से यह भी कहा गया कि 13 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी फैसला सुनाते वक्त कोर्ट में मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार आज 24 सितंबर को ही लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाया जाने वाला था। इसके लिए आज दोपहर दो बजे के करीब कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद फैसला सुनाने के लिए दोपहर ढाई बजे का समय तय किया गया। लेकिन बाद में कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाने के लिए 13 अक्टूबर की तारीख तय कर दी।
मामला लालू यादव के रेलमंत्री रहते रेलवे ग्रुप डी की बहाली में जमीन के बदले नौकरी देने का है। इसमें लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप है कि ऐसे लोगों से मामूली कीमत पर जमीन लिखवाई गई, जिन्हें रेलवे में ग्रुप डी की बहाली के दौरान नियुक्ति दी गई। दिलचस्प बात यह कि यह फैसला ऐसे समय में आ रहा है जब बिहार में चुनावी सरगर्मियां चरम पर हैं। अगर कोर्ट का फैसला लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जाता है तो यह बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है। एनडीए के तमाम नेता पूरे बिहार चुनाव के दौरान इस मुद्दे को लालू परिवार के खिलाफ प्रचारित कर सकते हैं।