बाढ़। आगामी दुर्गापूजा और दशहरा पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चंदन कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर कई अहम निर्णय लिये गये।
बैठक में तय किया गया कि पहले चरण में कचहरी चौक से एसबीआर चौक तक के मार्ग को रेड ज़ोन घोषित करते हुए, तत्काल अतिक्रमण हटाने और जाम मुक्त अभियान की शुरुआत की जाएगी। दूसरे चरण में एसबीआर चौक से बाढ़ स्टेशन तक के मार्ग पर भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। साथ ही, इस दौरान बड़े वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा और नियमों के सख्त अनुपालन के लिए जगह-जगह सरकारी कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
पूरा नगर परिषद क्षेत्र जाम से मुक्त हो, इसके लिए समन्वित कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अंचलाधिकारी (सीओ), एएसपी राकेश कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, नगर परिषद के सभापति संजय कुमार उर्फ गायमाता, उप सभापति लीला देवी के प्रतिनिधि रविशंकर विद्यार्थी, पार्षद देवराज शर्मा उर्फ भोलाजी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
जनता की उम्मीदें और प्रशासन की परीक्षा
बैठक में लिये गये निर्णय कितनी प्रभावी तरीके से लागू होंगे, यह तो समय ही बताएगा। खासकर सदर बाजार क्षेत्र, जहां दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान खरीदारी और मूर्ति विसर्जन जुलूस के कारण अत्यधिक भीड़ रहती है, वहां जाम की स्थिति अत्यंत गंभीर हो जाती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अनुमंडल प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर परिषद मिलकर इस बार लोगों को किस हद तक राहत दिला पाते हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट