बाढ़। जनसुराज पार्टी के प्रदेश के वरिष्ठ नेता महेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि वे अपने मंत्रिमंडल में शामिल भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे मंत्रियों को तत्काल पद से हटाएं और उन पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति की बात करते हैं, लेकिन जब उन्हीं की सरकार के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगते हैं तो वह चुप्पी साध लेते हैं।
उन्होंने ने कहा कि जब विपक्ष के किसी नेता पर आरोप लगते हैं, तो मुख्यमंत्री तुरंत उनसे इस्तीफा मांग लेते हैं, लेकिन जब उन्हीं की पार्टी या गठबंधन के मंत्री आरोपों के घेरे में आते हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं होती? क्या मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति केवल विपक्ष के लिए है? जनसुराज नेता ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री दिलीप जायसवाल, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर साक्ष्यों के साथ गंभीर आरोप लगाए हैं। बावजूद इसके, अब तक इन नेताओं से इस्तीफा नहीं लिया गया है और न ही कोई जांच या कार्रवाई हुई है।
श्री सिंह ने कहा कि जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उन्हें नैतिकता के आधार पर स्वयं इस्तीफा देकर जनता के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। जनसुराज के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह ने चेतावनी दी कि यदि भ्रष्टाचार में संलिप्त नेताओं को जल्द ही पद से नहीं हटाया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो जनसुराज आगामी कार्ययोजना के तहत राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। इस अवसर पर मोहन सिंह, सुदामा जी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट