बिहार अधिकार यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव ने आज शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने दोटूक कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव को आरजेडी का सिंबल नहीं दिया जाएगा। मीडिया द्वारा चुनाव में तेज प्रताप यादव को राजद के सिंबल दिए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो पार्टी का सदस्य रहेगा, वही ना चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिसे पार्टी की सदस्यता है, उसे ही विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा। वैसे सबको अपने तरह से चुनाव लड़ने का अधिकार है। तेजप्रताप की तरफ ईशारा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि लड़ें! इसमें किसी को कई दिक्कत नहीं है।
दरअसल, तेजस्वी यादव आज शनिवार को अपनी बिहार अधिकार यात्रा पर समस्तीपुर के रोसड़ा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान यह बात कही। हालांकि तेजस्वी ने यह जरूर कहा कि हमारी अपनी पार्टी है। अपनी विचारधारा है। हम तो सभी को शुभकामना देते हैं। तेजस्वी के आज दिये बयान से यह साफ हो गया कि तेज प्रताप यादव के लिए यह विधानसभा चुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। इसमें उन्हें न तो पार्टी का सपोर्ट मिलने वाला है और ना परिवार का। लेकिन तेजप्रताप को परिवार में बाहरी लोगों द्वारा फूट डालने की बात पर उनकी बहनों का सपोर्ट दबी जुबां ही, लेकिन मिलने लगा है। ऐसे में तेजस्वी के आसपास राजद के जयचंदों वाली बात को लेकर राजद कार्यकर्ता काफी कन्फ्यूज हैं। इसका लाभ अगर तेजप्रताप को मिल जाए तो बड़ी बात नहीं होगी।
उधर लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव भी चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर से लेकर महुआ और राघोपुर तक वे दबिश दे रहे हैं। राघोपुर के तेजस्वी यादव विधायक हैं। लेकिन तेजप्रताप यादव यहां भी लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। उन्होंने राघोपुर के लोगों से पूछा भी कि आपका विधायक कहां है। इसके बाद उन्होंने तेजस्वी पर कटाक्ष भी किया कि—आपका विधायक तो डांस करने में लगा हुआ है, जबकि मैं इस बाढ़ में आपकी सेवा के लिए आया हूं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि लालू यादव के दोनों बेटों के बीच तलवारें खिंच चुकी हैं। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में कौन किसको पटखनी देकर पार्टी कार्यकर्ताओं, वोटरों और परिवार में अपनी बढ़त साबित कर पाता है।