बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत ममरखाबाद स्टेशन पर एक बड़ी घटना घटी है। हरनौत से गोपीकिता गांव में बेटी का शगुन लेकर जा रहे एक ही परिवार के चार सदस्य बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पंडारक पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के टारापर गांव निवासी जीतो मांझी, प्रीतलाल मांझी और गोविंद मांझी के रूप में हुई है। यह सभी लोग बेटी का शगुन लेकर गोपीकिता जा रहे थे, तभी मेकरा-ममरखाबाद गांव के पास यह हादसा हो गया। तीनों मृतकों के शव को पंडारक पीएचसी में रखा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। साथ ही मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट