लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है। पहले तेजप्रताप यादव ने परिवार के ‘जयचंदों’ को इसके लिए सीधे—सीधे जिम्मेदार ठहराया था। अब इसी लिस्ट में उनकी छोटी बहन रोहिणी आचार्य भी शामिल हो गईं हैं। बड़ी बहन मीसा भारती के बारे में कहा जा रहा कि वह भी परिवार के इस ‘जयचंद’ से नाखुश हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि लालू परिवार का यह ‘जयचंद’ कौन है? जहां तक तेजप्रताप यादव की बात है, उन्होंने खुलकर किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके द्वार दिये गए ईशारे पर अब उन्हीं की छोटी बहन रोहिणी आचार्य की राजद सांसद और तेजस्वी के काफी करीबी तथा उनके मित्र समान संजय यादव पर हमला किया गया है। साफ है कि तेजप्रताप और रोहिणी दोनों संजय यादव को ही परिवार में फूट डालने वाला बताने की कोशिश कर रहे हैं।
बताया जाता है कि राजद में तेजस्वी यादव के पास पहुंचने के पहले संजय यादव नाम की सीढ़ी तक पहुंचना जरूरी है। लालू परिवार के कई लोग इस ‘जरूरी’ बात से गुस्से में हैं। तेज प्रताप यादव इसका शिकार होकर बाहर हो चुके हैं। लेकिन अब तक तेज प्रताप यादव को लेकर चुप रहीं रोहिणी आचार्य ने आज एक तस्वीर के बहाने तेजस्वी यादव की इस ‘जरूरत’ पर कड़ा प्रहार किया है। इस सारी चर्चा के केंद्र में हैं राजद के राज्यसभा संजय यादव। तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा के लिए एक विशेष रथ तैयार किया गया है जिसमें तेजस्वी के लिए आगे एक खास सीट तैयार की गई है। कल इस सीट पर संजय यादव बैठकर घूमते नजर आए। लालू की छोटी बेटी रेहिणी आचार्य ने इसी के विरोध में लिखी गई एक फेसबुक पोस्ट को शेयर किया है।
जानिए कौन हैं राजद केे सांसद संजय यादव
संजय यादव मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं, जहां से उन्होंने स्कूलिंग और फिर दिल्ली से एमएससी और फिर एमबीए किया। संजय यादव 2024 से बिहार से राज्यसभा राजद सांसद के रूप से कार्यरत हैं। वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार के रूप में जाने जाते हैं। संजय यादव असल में लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के दोस्त हैं। संजय पहले आईटी कंपनी में काम करते थे, बाद में अपने दोस्त तेजस्वी यादव के सहारे राजनीति में आ गये और आरजेडी के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रचार की कमान संभाल लिए। हालांकि वह पहले अपने मित्र तेजस्वी यादव के सहारे आईपीएल के जरिए क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे थे। अभी तेजस्वी यादव के साथ उनकी यात्रा में हैं।
तेजप्रताप ने तेजस्वी को दी होशियार रहने की सलाह
बीते महीनों तेजप्रताप के साथ एक लड़की की तस्वीर वायरल होने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े लाल तेजप्रताप को न सिर्फ परिवार से बल्कि राजद पार्टी से भी बाहर कर दिया था। यह घटना 25 मई की थी। घर और पार्टी से बाहर निकालने के बाद तेजप्रताप ने उस घटना को करवाने के पीछे पांच जयचंदों का उल्लेख किया था। उन्होंने तेजस्वी यादव को उन जयचंदों से होशियार रहने की भी सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरे खिलाफ साजिश करने वाले सूत्रधार यही जयचंद हैं। हालांकि तेज प्रताप यादव ने राजद के किसी जयचंद का नाम नहीं खोला था, लेकिन उनका ईशारा साफ—साफ संजय यादव की तरफ ही था। अब इन्हीं संजय यादव के खिलाफ रोहिणी ने आज गुरुवार को एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें रथ पर आगे की सीट पर संजय यादव बैठे नजर आ रहे हैं। पोस्ट में आगे की सीट को तेजस्वी यादव का बताते हुए संजय के यहां बैठने पर आपत्ति जताई गई है। रोहिणी ने इस पोस्ट को बगैर किसी टिप्पणी के शेयर किया है। लेकिन माना जा रहा है कि संजय यादव की इस हरकत से काफी नाखुश होकर ही रोहिणी ने इस पोस्ट से सहमति जताते हए इसे शेयर किया है।