भाजपा के चाणक्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। आज गुरुवार की सुबह राजधानी पटना के मौर्या होटल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात की है। माना जा रहा कि उनकी बातचीत में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के दौरान जेडीयू से संजय झा, विजय चौधरी मौजूद रहे। वहीं बीजेपी से डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी, भीखूभाई दलसानिया, विनोद तावड़े समेत अन्य नेता मौजूद रहे। एनडीए के सहयोगी दल अपने लिए ज्यादा सीटें डिमांड कर रहे हैं। इसी को लेकर गठबंधन के दो बड़े दलों के नेताओं ने आपस में मंथन कर इसका सर्वग्राह्य हल ढूंढने की कोशिश की। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच एनडी के अन्य घटक दल खासकर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की ओर से मांगी जा रही विधानसभा सीटों को लेकर भी लंबी वार्ता चली। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में ही करीब करीब एनडीए के सीट शेयरिंग को लेकर सारी डील लगभग फाइनल हो गई है।
डेहरी और बेगूसराय में बीजेपी नेताओं संग बैठक
अमित शाह आज बिहार चुनाव में अपनी पार्टी की तैयारियों को धार देने के लिए पहले रोहतास के डेहरी और फिर बेगूसराय जायेंगे। डेहरी के ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में 7 जिलों के भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उनका नेताओं के साथ उनका सीधा संवाद होगा। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह बेगूसराय जायेंगे जहां वे बीजेपी संगठन की अहम बैठक लेंगे। बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का लक्ष्य है, पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरना और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करना। बिहार में आगामी चुनावी जीत के लिए BJP ने ‘पंचतंत्र’ का फार्मूला तैयार किया है। रणनीति के तहत ही अमित शाह डेहरी और बेगूसराय में बैठकें करेंगे। दोनों जगहों पर होने वाली बैठकों से पहले वे उस क्षेत्र के बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करेंगे और चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे।
लेंगे फीडबैक, बिहार चुनाव के लिए खास रणनीति
सूत्रों के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इसबार बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है। बीजेपी ने बिहार को 5 क्षेत्रों में बांटा है। गुरुवार को अमित शाह दो क्षेत्रों की बैठक में शामिल होंगे। अमित शाह की डेहरी वाली बैठक में रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, पूर्वी गया, पश्चिमी गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य के साथ-साथ बीजेपी के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। बेगूसराय वाली बैठक में पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेरपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में चुनावी तैयारी और सीटवार संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा होगी।