केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज शनिवार को बेगूसराय में तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी केवल अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस से समझौता कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी जिस ‘इंडी गठबंधन’ का हिस्सा हैं, वहां राहुल गांधी ने उन्हें अबतक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन नहीं दिया है। ऐसे में क्या करेंगे बेचारे। मजबूरी में तेजस्वी ने कांग्रेस से खुशामद की और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के लिए घोषित कर दिया। लेकिन राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव का नाम अब तक मुख्यमंत्री के लिए घोषित नहीं किया है। दरअसल गिरिराज सिंह बेगूसराय में बंगाल हिंसा पर बनी बहुचर्चित फिल्म ‘ द बंगाल फाइल्स’ देखने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल से अब तक सीएम फेस का टिकट नहीं मिलने के कारण ही तेजस्वी अब अपनी यात्रा अलग से निकाल रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि यह गठबंधन सिर्फ स्वार्थ पर टिका हुआ है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर गिरिराज सिंह ने उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, तो राज्य के विकास के लिए एक नया मील का पत्थर स्थापित करते हैं। इसके बाद गिरिराज सिंह ने बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदुओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा। यह फिल्म आजादी के बाद की उन पीढ़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्होंने विभाजन के सच को नहीं देखा है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि इस फिल्म में विभाजन के समय बंगाल में हुए नरसंहार और शरणार्थियों के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म देखने के बाद गिरिराज ने कहा— “इस फिल्म को देखकर लगता है कि बंगाल में लोगों को खुद को बचाने के लिए ‘गोपाल पाठा’ जैसा बनना पड़ेगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि हर नौजवान को यह फिल्म देखनी चाहिए, ताकि वे इतिहास के सच से मुंह न छिपाएं। विपक्ष द्वारा फिल्म पर सवाल उठाए जाने पर, गिरिराज सिंह ने कहा कि इतिहास के सच को झुठलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, “क्या ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ इतिहास के पन्नों में नहीं है? सोहराब वर्दी का पुलिस के साथ जो इतिहास है, वह सच नहीं है?” इसके बाद मस्जिदों से राजनीतिक फतवा जारी करने पर गिरिराज ने कहा कि अगर मौलवी मस्जिदों से राजनीतिक फतवा जारी करेंगे तो हम मंदिरों से अपनी हुंकार भरेंगे।