अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव के द्वारा अरवल जिला के 25वां स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले स्थानीय कलाकार एवं स्कूली बच्चों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि 20 अगस्त 2025 को जिला स्थापना दिवस (सिलवर जुबली) भव्य तरीके से मनाया गया, जिसमें जिले के स्थानीय कलाकार गुड्डू कुमार, पप्पु कुमार, कौशल कुमार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, साथ ही स्कूली बच्चों में बालिका उच्च विद्यालय के छात्रा, करपी उच्च विद्यालय के छात्र एवं छात्रा, पायस मिशन के छात्र एवं छात्रा, एसेम्बली ऑफ गॉड स्कूल के छात्र एवं छात्रा, स्कॉट गाइड के बच्चे, जीएनएम के छात्राओं द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था। जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु शुभकामनाएं भी दी गई।
इस सम्मान का उद्देश्य बच्चों का हौसला बढ़ाना, उन्हें नई उच्चाईयों तक पहुंचने और अपनी प्रतिभा को और निखारने हेतु प्रेरित करना है। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ जिला पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया और अपनी विद्या में और उच्चाईयाँ छुने का संकल्प लिया। उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, सभी विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट