नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं से जुड़ी उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि आज देश का कोई गरीब भूखा नहीं सोता, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने गरीबों को मुफ्त राशन और इलाज के लिए पांच लाख रुपये का आयुष्मान भारत कार्ड दिया । गरीब परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराकर सम्मान दिया । उन्होंने पीएम को “गरीबों का मसीहा और विकास का भागीरथ” बताया।
मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष को लेकर कहा कि पहले बिहार हत्या, अपहरण और भय का पर्याय बन गया था। यह धर्म और अधर्म की लड़ाई है, जिसमें धर्म की जीत होगी। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। इससे पहले नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का नया विकास का पैमाना तय हुआ है। 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी विकास हुआ है। बिहार सरकार में मंत्री नितीन नवीन ने कहा कि जिले में करोड़ों रुपये से विकास की योजनाएं बनी हैं। हरेक क्षेत्र में विकास हो रहा है।
उन्होंने राहुल गांधी-तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में ही लोग रात 11 बजे परिवार के साथ मरीन ड्राइव पर घूम सकते हैं। नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि इस बार हम काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि एनडीए सरकार ने महिलाओं को पंचायतों में 50% आरक्षण दिया। रजौली विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में यहां कई और योजनाएं जमीन पर उतरेगी।
उन्होंने कौशल यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा लोकसभा चुनाव में ही उन्होंने राजद में शामिल होने की पटकथा तैयार कर ली थी। जदयू में रहते एनडीए का विरोध किया था। अब उनका जलवा समाप्त हो चुका है। कोई उनकी बात की नोटिस तक नहीं लेता। शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से करीब पांच अरब रुपये की योजनाओं का शिलान्यास होगा। मंत्री नितिन नवीन के गांव अमावां में उनके पिता के नाम पर गांव में आदर्श पुस्तकालय बनाया जाएगा। नवादा के एमएलसी अशोक कुमार ने कहा कि जिले में इस बार पांचों विधानसभा सीट एनडीए जीतेगी।
सम्मेलन में हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह, रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, हम जिला अध्यक्ष अशोक राजवंशी, रामविलास लोजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, रालोसपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा , विधानपरिषद प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना मंच पर मौजूद रहे। मंच का संचालन भाजपा जिला महामंत्री गौरव शांडिल्य उर्फ गगन ने किया। सम्मेलन में रजौली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हजारों समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भईया जी की रिपोर्ट