अरवल – स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने वलीदाद में पीड़ित परिवार से मिलकर उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर लोगों बात चित की और उनकी समस्या से अवगत हुए। किसानो ने बताया कि खाद की किल्लत है और निजी दुकानों में महंगे दामों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
किसानों को समझाते हुए कहा कि खाद की काला बाजारी और आपूर्ति को लेकर हमने और हमारी पार्टी किसान सभा ने 4 सितंबर को कृषि पदाधिकारी अरवल का घेराव किया था जिसके बाद अरवल में 23 हजार बोरा खाद का आवंटन हुआ। उन्होंने वलीदाद सरकारी खाद दुकान का निरीक्षण किया और लोगों को सरकारी दर से खाद देने का निर्देश दिया।
कुछ सड़कों का स्वीकृति मिलने के बाद भी काम नहीं शुरू हुआ है इस पर विधायक ने कहा कि महागठबंधन के विधायक के प्रति सरकार की नकारात्मक व्यवहार है। हमलोगों के योजनाओं का पास करने का मनसा नहीं रहती है। आज जो भी अरवल में विकास का कार्य हुआ है ओ आंदोलन के बल पर हुआ है। इसके लिए हमें पिछले 5 सालों में लगातार विधान सभा में मांग उठाए और अरवल के विकाश के लिए लड़े। चाहे वह अस्पताल हो,अरवल बाईपास हो,सड़क,आशा,आंगनवाड़ी,रात्रि प्रहरी किसान सलाहकार, टोलासेवक की संतोष जनक मानदेय की सवाल हो,चाहे वृद्धा पेंशन 3 हजार करने की सवाल हो।हमे लगातार विधान सभा में सवाल उठाया। मै जनता के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा अग्रणी कतार में रहूंगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट