अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पथ निर्माण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण को निदेशित किया गया कि पथ निर्माण की जो सड़के है, उसे सर्वे कराकर यदि मरम्मती की आवश्यकता है तो मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण को इमामगंज से करपी क्षतिग्रस्त पथ को ससमय मरम्मती कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट