अरवल – बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, जिला इकाई अरवल ने शनिवार को राज्य कमिटी के आह्वान पर एक ऐतिहासिक और आक्रोशपूर्ण मशाल जुलूस दस सूत्री मांगों को लेकर निकाला। महासंघ गोप गुट भवन से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौक तक निकले इस जुलूस ने पूरे शहर का माहौल तपा दिया।अंधेरे को चीरते हुए मशाल की लपटें और गगनभेदी नारों से अरवल की सड़कें गूंज उठीं। दर्जनों कर्मी इस जुलूस में शामिल रहे, जिनका नेतृत्व मनिंद्र कुमार ने किया।
जुलूस में शामिल कर्मियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपनी एकता और संघर्षशीलता का जोरदार प्रदर्शन किया। मशाल जुलूस में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट अरवल के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी तेज होगा। मशाल की लौ ने कर्मियों के जोश को ऐसा गरमाया कि देखने वाले भी आंदोलन की गंभीरता समझने पर मजबूर हो गए।
आज का यह मशाल जुलूस कार्यपालक सहायकों के संघर्ष की आग और हक की लड़ाई का प्रतीक बन गया।इस जुलूस में महासंघ गोप गुट के सचिव रणविजय कुमार, कोषाध्यक्ष विमल कुमार,संयुक्त सचिव विपिन कुमार उपाध्यक्ष विकर्ण कुमार,कार्यपालक सेवा संघ के सचिव श्रीराम पाठक, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार,मीडिया प्रभारी संतोष पाठक,कुणाल कुमार,संतोष कुमार,खुशबू कुमारी,ऋतु कुमारी ,विश्वरंजन, अखिलेश कुमार, उमाशंकर, दिग्विजय, शाहनवाज,परवेज सहित दर्जनों कार्यपालक सहायक भाग लिए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट