बाढ़ : पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार को अपराधियों ने पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से कोच अटेंडेंट राकेश कुमार का अपहरण कर लिया। अपराधियों ने शहरी स्टेशन के पास स्थित सिकंदरपुर गांव के समीप ट्रेन की चैन पुलिंग कर राकेश कुमार को जबरन उतार लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। दबिश बढ़ने पर अपराधियों ने कोच अटेंडेंट को बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया। घबराए राकेश कुमार सीधे साउथ बिहार ट्रेन में बैठ गए। गुप्त सूचना पर पुलिस ने वहां सर्च अभियान चलाकर उन्हें सकुशल बरामद कर लिया।
रेल एसपी अतेन्दु ठाकुर ने बताया कि राकेश कुमार ने पूर्व में शराब उतारने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने शराब जब्त की थी। इसी का बदला लेने और क्षतिपूर्ति के तौर पर पैसे की मांग को लेकर शराब माफियाओं ने उनका अपहरण किया था। पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व पांच खोखा, एक लैपटॉप और शराब बरामद की गई है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट