अरवल – वैश्य -अति पिछड़ा समाज का संयुक्त बैठक 7 सितंबर को उमेराबाद शिव शक्ति मैरेज हॉल में दिन के 12 बजे रखा गया हैं जिसकी जानकारी पूर्व जिला पार्षद सह वैश्य- अति पिछड़ा एकता मंच के अध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी, संरक्षक सिद्घनाथ प्रसाद गुप्ता, सचिव अंगद कुमार, संयोजक कामेश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय कुमार निषाद, अनिल स्वर्णकार, उपसचिव विमल ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता एवं चंदन खत्री तथा मुकेश मालाकर ने संयुक्त प्रेस व्यान जारी कर दी।
आगे अध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वैश्य-अति पिछड़ा समाज को एकता के सूत्र में बांधना है। तथा वैश्य-अति पिछड़ा समाज के 45 प्रतिशत आबादी और राजनीतिक हिस्सेदारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा करना है। वहीं वैश्य-अति पिछड़ा समाज का एक संयुक्त विशाल जन सभा की तैयारी करना है। साथ ही साथ राजनैतिक दलो से मांग करना है कि अरवल जिले के किसी एक विधानसभा सीट से वैश्य – अति पिछड़ा समाज के योग्य व्यक्ति को चुनाव मे टिकट दिया जाए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट