अरवल -डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस-सह-शिक्षक दिवस, के अवसर पर एन एमओपीएस संगठन अरवल के द्वारा पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए की मांग के लिए शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन प्रखंड परिसर अरवल में आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महासंघ (गोप गुट) जिला सचिव रणविजय कुमार ने किया।
इस मौके पर सत्य प्रकाश भारती, जिला अध्यक्ष, बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ अरवल, कुंदन कुमार, सौरभ कुमार, शिवदयाल सिंह, राकेश रंजन, रणविजय सिंह, रविकांत, उपेंद्र कुमार, मनिंद्र कुमार, ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जिला सचिव रणविजय कुमार ने कहा की सरकार द्वारा जिस तरह से कर्मचारीयों के साथ दोगली निती अपना रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ खुद सरकार में बैठे हुए लोग ओपीएस ले रहे हैं तो दूसरी ओर समाज को अपनी 60 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद भी पेंशन के नाम पर झुनझुना थमा दिया गया है। सरकार से मांग करते हैं कि पुरानी पेंशन मिलने तक कर्मचारियों का एन एम ओ पी एस आंदोलन जारी रहेगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट