बिहार में विधानसभा चुनाव तो नवंबर में होने की संभावना है, लेकिन उससे पहले ही राज्य की राजनीति में उठा—पटक और इधर से उधर होने का दौर शुरू हो गया है। सियासी पालाबदल के इस माहौल में आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU को एक बड़ा झटका लगा। खबर है कि गोविंदगंज की पूर्व विधायक और वरिष्ठ जदयू नेता मीना द्विवेदी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को भेज दिया है। पूर्व विधायक मीना द्विवेदी पिछले कुछ समय से पार्टी की कार्यशैली से नाराज चल रही थीं। गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में मीना द्विवेदी की अच्छी पकड़ मानी जाती है इसीलिए उनके इस इस्तीफे को आगामी चुनावों से पहले जदयू के लिए एक बड़ा झटका कहा जा रहा है।
जदयू छोड़ने वाली मीना द्विवेदी गोविंदगंज के ही पूर्व बाहुबली विधायक देवेंद्र दुबे की भाभी हैं।मीना द्विवेदी वर्ष 2005 से 2015 तक गोविंदगंज विधानसभा सीट से जदयू की विधायक रह चुकी हैं। मीना द्विवेदी और जदयू से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि उनकी नाराजगी की मुख्य वजह इस बार के चुनाव में गोविंदगंज सीट पर दावेदारी में पार्टी की तरफ से दिखाई जा रही उदासीनता के चलते उनकी राजनीति बंद गली में थम जाने का डर है। कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक पार्टी की गोविंदगंज सीट पर दावेदारी के प्रति उदासीनता से लगातार परेशान हो गईं। उन्हें डर सताने लगा कि गठबंधन के कारण यह सीट पार्टी के हाथ से निकल सकती है। ऐसे में उनके सामने कोई विकल्प नहीं रह गया था। मीना द्विवेदी के जदयू से इस्तीफे के बाद चर्चाएं तेज हो गई है कि अब वह जन सुराज का दामन थामने वाली हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मीना द्विवेदी के करीबी सूत्रों ने यह बताया कि बार—बार प्रयासों के बाद भी पार्टी इस सीट पर दावेदारी से हाथ खींचती प्रतीत हुई। उन्हें लग रहा था कि पार्टी उनके कद और क्षेत्र में उनके प्रभाव को अनदेखा कर रही है। उनका मानना था कि गोविंदगंज सीट पर उनका अधिकार है और पार्टी को इस पर जोर देना चाहिए। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, मीणा त्रिवेदी पिछले कुछ समय से पार्टी के कार्यक्रमों और बैठकों से भी दूरी बनाए हुए थीं। उनकी यह नाराजगी समय-समय पर सामने आती रही, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब उनका इस्तीफा बताता है कि वे इस बार हर हाल में गोविंदगंज सीट से किसी दूसरे दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। मीना द्विवेदी के जदयू से इस्तीफे के बाद चर्चाएं तेज हो गई है कि अब वह जन सुराज का दामन थामने वाली हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।