अरवल – भूमिहार विकास मोर्चा के तत्वाधान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पहलेजा पंचायत के पूर्व मुखिया मेघनाथ शर्मा ने किया जबकि मंच का संचालन देवेंद्र कुमार ने किया बैठक में जिले क्षेत्र के विभिन्न गांव के करीब सैकड़ो ब्रह्मर्षी समाज के लोगों ने भाग लिया जिसमें सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए इस दौरान सभी आगंतुक लोगों ने अपना परिचय दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ब्रह्महर्षी समाज के किसी भी व्यक्ति को एनडीए गठबंधन से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाता है तो उनका समर्थन किया जाएगा क्योंकि अरवल विधानसभा क्षेत्र में ब्रम्हर्षि समाज बाहुल्य क्षेत्र है और पूर्व में भी इस क्षेत्र से इस समाज के लोग चुनाव जीतकर विधानसभा में जाने का कार्य किया है इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में भी ब्रह्महर्षी समाज का टिकट पर दावेदारी बनता है अगर इस समाज के लोगों के भावनाओं के साथ जुड़कर शीर्ष नेतृत्व निर्णय नहीं लेंगे तो समाज के लोगों में आक्रोश और असंतोष व्याप्त होगा इस दौरान कई वक्ताओं ने कहा कि ब्रह्महर्षी विकास मोर्चा को और पहले ही इस पहल को शुरू करना चाहिए था इसी का परिणाम है कि इस समाज के लोगों को हाशिये पर रखने की भरपूर साजिश की जा रही है जिसके कारण समाज में आक्रोश व्याप्त है।
बैठक के दौरान जिला स्तर पर एक सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया जिसमें स्थाई रूप से कमेटी का स्वरूप दिया जाएगा मोर्चा की नीतियों को घर-घर हर लोगों तक पहुंचाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें संयोजक के लिए पूर्व मुखिया मनोज शर्मा उपसंयोजक के लिए विक्रम सिंह को मनोनीत किया गया साथ ही 21 सदस्य संचालन कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बेलखरा पंचायत पूर्व सरपंच उपेंद्र शर्मा पूर्व पैक्स अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित के अन्य 31 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है बैठक में पूर्व एमएलसी रामकिशोर शर्मा राम विनय शर्मा गौरव शर्मा पीयूष शर्मा पूर्व प्रमुख संजय शर्मा नवनीत पांडे विक्रम सिंह श्रीकांत शर्मा दिव्या भारती राधेश्याम शर्मा अधिवक्ता अनिल शर्मा पूर्व प्रमुख भास्कर शर्मा के अलावा अन्य लोग शामिल थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट