अरवल – डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद यादव सांसद 36-लोक सभा जहानाबाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उच्च पथ सं०-33 ओल्ड एनएच-110 अंतर्गत अरवल से जहानाबाद 21 किलोमीटर तक 4 लाईलिंग में चौड़ीकरण कार्य के डीपीआर में प्रस्तावित पथ के संरेखन पर सार्वजनिक परामर्श , सहमति हेतु स्थानिय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा सर्वप्रथम सांसद महोदय को बुके एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
सांसद द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधियों से 4 लाईलिंग में चौड़ीकरण से संबंधित सार्वजनिक परामर्श सहमति ली गई। बैठक में बताया गया कि अरवल शहर के घने निर्मित क्षेत्र से बचने के लिए बाईपास आवश्यक है तथा मौजूदा राजमार्ग के लिए आरओडब्लू अपर्याप्त है, जो केवल 15 मीटर एवं 20 मीटर चौड़ा है। अरवल शहर से गुजरने वाला राजर्माग 2.3 किलामीटर लंबा है।
प्रस्तावित बाईपास 2.20 किलामीटर लंबा होगा और एनएच-139 के साथ एक श्रेणीबद्ध पृथक जंक्शन से शुरू होगा। इमामगंज गाँव में सड़क की चौड़ाई अपर्याप्त है और एनएच-33 के साथ खराब सड़क ज्यामिति के साथ एक भीड़भाड़ वाला बाजार क्षेत्र है। इमामगंज में एनएच-33 पर 3.8 किलोमीटर लंबा है जबकि प्रस्तावित बाईपास 3.30 किलोमीटर लंबा है। अतौलह में मौजूद संड़क संरेखण के प्रस्तावित अवसंरचना के रूप में 1×30 मीटर का वाहन अंडरपास तथा दोनों ओर पैदल यात्री अंडरपास प्रस्तावित है।
किंजर बाईपास एक प्रमुख शहर है, जिसमें घनी आबादी वाला क्षेत्र और बाजार है। इन समस्याओं के समाधान के लिए एक बाईपास का प्रस्ताव है, जिसकी लंबाई 3.15 किलोमीटर है। मौके पर माननीय विधायक अरवल महानन्द सिंह, उपाध्यक्ष 20 सूत्री कार्यक्रम, मिथलेश कुमार एवं धर्मेन्द्र तिवारी, अध्यक्षा नगर परिषद, साधना कुमारी, अपर समाहर्ता, सईदा खातुन, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रतन परवेज, मुखिया के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट