शिक्षक भर्ती TRE–4 को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आई। नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया को बताया कि BPSC TRE–4 की प्रक्रिया अब ज्यादा दिनों तक अटकी नहीं रहेगी। मंत्री ने कहा कि अगले एक सप्ताह के अंदर सभी जिलों से रिक्तियों की संख्या मंगाकर उसे बिहार लोक सेवा आयोग BPSC को सरकार द्वारा भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री सुनील कुमार ने यह भी साफ कर दिया कि किस विषय में कितनी सीटें खाली हैं, इसकी पूरी डिटेल तैयार की जा रही है और जल्द ही इसे भी जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उधर आज बुधवार को फिर से शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को घेरने का प्रयास किया। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर जब शिक्षा मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली टीआरई 4 से पहले STET परीक्षा कराने और उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर कुछ अभ्यर्थियों से मुलाकात हुई है। इन मुद्दों पर विचार किया जा रहा है और एक सप्ताह के भीतर इन मामलों में भी निर्णय लिया जाएगा।
2.5 लाख से ज्यादा नियुक्तियां
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह भी बताया BPSC TRE-4 के बाद BPSC TRE–5 की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि TRE–4 में 10 साल की उम्र सीमा में छूट को लेकर अभ्यर्थियों से बातचीत हुई है और इस पर भी विभाग द्वारा गंभीरता से विचार किया जा रहा है। वहीं अनुकंपा के आधार पर लगभग 5500 शिक्षकों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है। अब तक ढाई लाख से ज्यादा नियुक्तियां शिक्षा विभाग में दी गई हैं और मुख्यमंत्री का भी इस दिशा में विशेष ध्यान है। अधियाचना भेजने के बाद यह बिहार लोक सेवा आयोग पर निर्भर करता है कि वह क्या शेड्यूल निकालेंगे और कैसे परीक्षा लेंगे। यह साफ है कि अब बिहार के युवाओं को नौकरी मिलेगी।
STET परीक्षा पर ये कहा…
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभ्यर्थियों के हित में ही राज्य की इस बहाली में डोमिसाइल नीति लागू की गई है और आगे भी हर निर्णय अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर ही होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि STET परीक्षा को लेकर भी सरकार काफी सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। आगे बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहले से लगभग चार लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, इसके बावजूद इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है और इसपर भी एक सप्ताह में अंतिम फैसला लेकर बहाली की अधियाचना BPSC को भेज दी जाएगी। अधियाचना भेजने के बाद यह बिहार लोक सेवा आयोग पर निर्भर करता है कि वह क्या शेड्यूल निकालेंगे और कैसे परीक्षा लेंगे।