प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को बिहार के दौरे पर गयाजी आए। यहां पीएम मोदी ने गयाजी के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। लेकिन प्रधानमंत्री की इस रैली की सबसे खास बात यह रही कि मंच पर पहुंचते ही PM मोदी ने RJD सुप्रीमो लालू को बड़ा झटका दे दिया। प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर RJD के दो विधायक नजर आए जिनपर सबकी नजरें अनायास ठहर जा रही थीं। RJD के ये दोनों विधायक हैं—विभा देवी और प्रकाश वीर। संभावना है कि आज ही राजद के ये दोनों विधायक BJP में शामिल हो जाएंगे।
आज गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम सीधे बोधगया स्थित एएमयू परिसर में सभा स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ वे खुली जीप में सवार होकर मंच तक आए। यहां से पीएम ने लगभग 13000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात् सभी लोग मंच पर आसीन हुए। इसी दौरान लोगों की नजरें अनायास मंच पर RJD के दो चेहरों पर पड़ी। इन्हें देखकर एकबारगी प्रदेश की सियासी जमात चौंक उठी। सब खुसरपुसर करने लगे कि गया से पीएम मोदी ने बिना बोले दिया लालू को सबसे बड़ा झटका दे दिया। चूंकि अभी मंच से पीएम मोदी ने बोलना शुरू भी नहीं किया था इसलिए लोग इन्हें लेकर तरह—तरह की बातें करने लगे।
दरअसल, गयाजी में आज PM मोदी के मंच पर RJD के दो विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर पहुंचे थे। इनमें विभा नवादा से राष्ट्रीय जनता दल की विधायक देवी हैं। विभा देवी हाल ही में रेप केस में जेल से छूटे राजद के पूर्व मंत्री और विधायक राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी हैं। RJD के जो दूसरे विधायक PM मोदी के मंच पर नजर आए वे रजौली से विधायक प्रकाश वीर हैं। माना जा रहा है कि आज ही दोनों राजद छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। विभा देवी राजद में अपने पति राजवल्लभ यादव की उपेक्षा से नाराज हैं। वहीं प्रकाश वीर के बारे में कहा जा रहा कि उन्हें इसबार राजद का टिकट कटने का डर सता रहा है। प्रकाश वीर ने पार्टी में कुछ लोगों द्वारा उनके खिलाफ काम करने की बात भी कही जिसके बाद उन्होंने भाजपा का रुख किया है। हाल में तेजस्वी ने भी अपनी नवादा यात्रा के दौरान यह संकेत दिया कि इसबार प्रकाश वीर का टिकट कट सकता है।