नवादा : नगर थाना क्षेत्र में मलवे से दबकर अधेड़ की तो व अकबरपुर प्रखंड के धनवारा गांव में सकरी नदी में नहाते समय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनू मिस्त्री का बेटा दिलखुश कुमार (8) के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब दिलखुश अपने घर के पीछे कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इस क्रम में स्नान करने नदी में चला गया तथा गहरे पानी में चला गया। तैरने में असमर्थ रहने के कारण डूबने से मौत हो गयी।
ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकालते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरी ओर नगर में पुराने जर्जर सामुदायिक भवन का छत गिरने से रामलगन मांझी की मौत हो गयी। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शव को मलवे से बाहर निकाल सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
भईया जी की रिपोर्ट