बाढ़ : वीडियो नीलकमल कुमार ने अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के परसावां पंचायत में वर्षा एवं नदियों में आई बाढ़ के पानी से टाल क्षेत्र के किसानों के फसलों के नुकसान का निरीक्षण किया। इस दौरान परसावां पंचायत के मुखिया शंभु सिंह ने किसानों के भारी मात्रा में हुये फसल के नुकसानों पर चिंता व्यक्त करते हुये पंचायत के किसानों से रु-ब-रु कराया और किसानों को भारी मात्रा में हुये फसल नुकसान की भरपाई की मांग सरकार से की।
बहीं वीडियो नीलकमल से निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में मौजूद पंचायत के किसानों ने पंचायत के मीराचक गांव में बाढ़ के पानी के बहाव में आये अबरोध को खोले जाने एवं पूरे परसावां पंचायत को बाढ़ ग्रस्त घोषित किये जाने के साथ ही भारी मात्रा में हुये फसलों की नुकसान की भरपाई मुआवजा देकर किये जाने की मांग राज्य सरकार से किया है। ज्ञात हो कि इन दिनों पूरे टाल क्षेत्र में ही बर्षा एवं बाढ़ के पानी की तबाही से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट