बाढ़ : 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर के बाढ़ बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार के द्वारा झंडोतोलन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सत्यनारायण प्रसाद और समिति के गणमान्य अधिकारी एवं सदस्य गण के द्वारा भारत माता पूजन का कार्यक्रम किया गया फिर भाईयों-बहनों के द्वारा शारीरिक प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोंधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए जिन लोगों ने बलिदान दिया है स्वतंत्रता दिवस के दिन हम उनको याद करते हैं।
हमें भी उनके जीवन से सीखना चाहिए और देश के प्रति अटूट लगाव रखनी चाहिए। अर्जुन प्रसाद ने अपने बांसुरी वादन से सबका मन मोह लिया और साथ ही जन्माष्टमी के पूर्व भैया बहनों के बीच रूप सज्जा प्रतियोगिता भी हुई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामऔतार सिंह, नवीन कुमार, सूरजदेवजी, राकेश रमण,संजीत गुप्ता, संजय गिरी के अलावे सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मी तथा सभी छात्र-छात्रायें मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट