केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को सीतामढ़ी के पुनौराधाम में बनने वाले भव्य मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी। शिलान्यास से पहले भूमि पूजन हुआ जिसमें वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से पूजा संपन्न हुई। भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सम्राट चौधरी समेत तमाम मंत्री और साधु-संत शामिल हुए। दोपहर एक बजे भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। माता सीता का ये मंदिर 2028 में पूरा होगा। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां जानकी की जन्मस्थली पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर संपर्क प्रदान करने हेतु मंजूरी दी थी।
पुनौरा धाम सीतामढ़ी जिले में है और यहां आज देशभर से कई साधु संत भी शिलान्यास और भूमिपूजन में शामिल होने पहुंचे। भूमि पूजन के लिए 21 तीर्थ क्षेत्रों की मिट्टी और 11 नदियों का जल मंगाया गया। साथ ही इसके लिए राजस्थान के जयपुर से चांदी के कलश, दिल्ली में चांदी से बनी विशेष पूजन सामग्री और आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी से विशेष लड्डू भी सीतामढ़ी लाए गए हैं। पुनौरा धाम में करीब 67 एकड़ जमीन पर भव्य मंदिर, यज्ञ मंडप, म्यूजियम, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, खेल मैदान, धर्मशाला, सीता वाटिका, भजन संथ्या स्थल समेत अन्य पर्यटकीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बिहार सरकार ने इसके लिए 883 करोड़ का बजट जारी किया है।
सीतामढ़ी के ग्राम पुनौरा में मां जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम स्थित है। यहां प्रतिवर्ष काफी संख्या में श्रद्धालुगण धार्मिक अवसरों पर पूजा के लिए आते हैं। इसी वर्ष राज्य सरकार द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के समग्र विकास की तर्ज पर पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर परिक्षेत्र का समग्र विकास किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए मंदिर परिक्षेत्र के आसपास 50 एकड़ भूमि का अर्जन किया जा रहा है। पुनौरा धाम मंदिर के सुचारू एवं प्रभावी संचालन तथा प्रबंधन के लिए बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में न्यास समिति का गठन भी किया गया है। अधिगृहित भूमि एवं धार्मिक न्यास पर्षद के नियंत्रणाधीन भूमि पर राज्य सरकार द्वारा कुल 882,87,00,000 रुपए की योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है।