बिहार चुनाव 2025 से पहले राज्य की सियासत में आज तब एक दिलचस्प मोड़ आया जब राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार और पार्टी से ‘तड़ीपार’ बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नया सियासी मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया। तेज प्रताप ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे प्रदीप निषाद उर्फ ‘हेलीकॉप्टर बाबा’ की पार्टी वीवीआईपी के साथ गठबंधन करेंगे और चुनाव लड़ेंगे। आज मंगलवार को पटना के मौर्य होटल में तेज प्रताप के नेतृत्व में उनके संगठन ‘टीम तेज प्रताप’ और VVIP (विकास वंचित इंसान पार्टी) के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो गया। हेलीकॉप्टर बाबा पहले ही पूरे बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर चुके हैं। इससे साफ है कि तेज प्रताप भी अब इस नए गठबंधन में 243 सीटों पर जीत के लिए जनता से वोट मांगते नजर आयेंगे।
टीम तेज प्रताप और वीवीआईपी के अलावा इस गठबंधन में अन्य पार्टी भोजपुरिया जन मोर्चा(BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी(PJB), वाजिब अधिकार पार्टी(WAP)और संयुक्त किसान विकास पार्टी भी शामिल हैं। इस बात की पुष्टि खुद VVIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप निषाद ने की है। VVIP और टीम ‘तेज प्रताप टीम’ के बीच गठबंधन पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि VIP पार्टी वाले बहरूपिया हैं। असली आदमी मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि हमसे जो टकराएगा, वो चूर-चूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी से बात नहीं हो रही, पर छोटे भाई को आशीर्वाद है। तेजप्रताप ने CM बनने के सवाल पर कहा कि वह चिपकूराम नहीं हैं और उन्हें किसी पद का लोभ भी नहीं है।
तेज प्रताप ने कहा कि हमारे गठबंधन का थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है। हम मिलकर बिहार में पुन: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी तो हमलोगों का वचन हैं कि हमलोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का का काम करेंगे। हम लोग लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को पूरा करने का भी काम करेंगे। सबसे दिलचस्प यह कि तेज प्रताप ने RJD और कांग्रेस को भी अपनी टीम से जुड़ने का न्योता दिया है। तेज प्रताप ने कहा कि मैं बिहार के लिए लड़ाई लड़ूंगा। मेरे दुश्मन बहुत सारे लोग हैं। जब वो लोग मुझे सुनेंगे तो उन्हें बहुत बुरा लगेगा। तेजस्वी अगर मुझे चैनल पर देख रहे हैं तो उनको बढ़ने का आशीर्वाद है।