बाढ़ : स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल सभागार में एसडीओ चंदन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुये एसडीओ चंदन कुमार ने कोरोना काल से स्थगित सांस्कृतिक एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम को भी पिछले एजेंडा का अवलोकन कर प्रारंभ करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा और पूर्व निर्धारित झंडोत्तोलन कार्यक्रम को यथावत ही रहेगा।
वहीँ, एएसपी बाढ़ – 01 राकेश कुमार ने राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये और इस अवसर पर लोगों से आपसी प्रेम – भाईचारा तथा सदभाव बनाये रखने में सहयोग करने का अपील भी किया।एएसपी बाढ़ – 01 राकेश कुमार ने झण्डोंत्तोलन की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान रखने का भी सुझाव दिया।
बैठक में भूमि उप समाहर्ता सहित कई अधिकारियों एवं सरकारी कर्मियों के अलावे साहित्यकार एवं कवि हेमंत कुमार, शिक्षक रामाधार प्रसाद सिंह, समाजसेवी शंभुनारायण सिंह, प्रोग्रेसिव स्कूल के प्राचार्य मकसूद आलम, राज्य संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्या, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक सहित कई लोग मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम अनुग्रह नारायण सिंह मैदान में होता है और स्वतंत्रता दिवस की तैयारी एवं विधि व्यवस्था के लिये विचार-विमर्श किया गया साथ ही उस दिन क्या-क्या कार्यक्रम होगा, उन सभी बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट