-शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार
नवादा : जिले के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों की उपस्थिति टैब के माध्यम से ली जाएगी। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों को टैब उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को दो-दो टैब दिए जाएंगे, जबकि उच्च विद्यालयों को नामांकन के आधार पर दो या तीन टैब मिलेंगे।
प्रधानाध्यापकों को स्कूलों के अनुसार टैब वितरण शुरू हो गया है। अभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को टैब मिलना शुरू हुआ है, उसके बाद प्राथमिक विद्यालय के एचएम को दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है। शिक्षाविदों का मानना है कि इससे स्कूल अवधि तक बच्चों का ठहराव बढ़ेगा, क्योंकि अब दोनों समय उपस्थिति दर्ज की जाएगी। अभी तक दोपहर के भोजन के बाद कई बच्चे स्कूल से चले जाते थे, लेकिन नई व्यवस्था में शिक्षक और प्रिंसिपल दोनों जिम्मेदारी से बच्चों को पूरे समय विद्यालय में रखने का प्रयास करेंगे।
शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार- डीईओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया ने कहा कि यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे बच्चों की अनुशासन और उपस्थिति में सुधार होगा। इसके साथ ही फर्जी उपस्थिति कै आधार पर एमडीएम में बंदरबांट पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी।
भईया जी की रिपोर्ट