पटना मेयर के बेटे शिशिर साहू ने एक वीडियो जारी कर उनपर लगे मारपीट और धमकाने आदि के आरोपों को लेकर अपना पक्ष रखा। इसमें उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह निर्दोष हैं और पुलिस तथा प्रशासन उनके खिलाफ पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है। खुद को भाजपा प्रदेश कार्य समिति का सदस्य बताते हुए शिशिर साहू ने दावा किया कि उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई किसी राजनीतिक दबाव का परिणाम है। इसमें उन्होंने एक माननीय का हाथ होने की बात कही। शिशिर साहू ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट की और पुलिस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। पटना मेयर के बेटे शिशिर सिन्हा ने अपने वीडियो में यह भी बताया कि वो कहां है।
वीडियो में शिशिर कुमार ने कहा कि वह पटना में ही मौजूद हैं और कहीं नहीं गए हैं। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए कहा कि यह बिना जांच के की जा रही है। शिशिर ने अनुरोध किया कि होटल, मीटिंग और घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए। उन्होंने वादा किया कि अगर जांच में वह दोषी पाए जाते हैं, तो वह तुरंत पुलिस के सामने हाजिर होंगे। लेकिन कोई तथ्य नहीं मिलेगा तो वे न तो डरेंगे और न झुकेंगे।
पटना की मेयर के बेटे ने पुलिस पर किसी ‘माननीय’ के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश जी की सरकार है और पुलिस को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए। मेयर पुत्र ने यह भी कहा कि प्रशासन अपने वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव में कार्रवाई कर रहा है। बिना जांच के किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। विदित हो कि पटना की मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार पर धमकी देने और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शिशिर ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए मांग की कि अगर पुलिस के पास कोई वीडियो या सबूत है, तो उसे सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने कहा कि वह डरने या झुकने वाले नहीं हैं।