नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत ग्राम गंगटा निवासी स्वर्गीय बालक यादव का पुत्र रंजीत यादव की हत्या अपने ही भाई ने कर शव को गांव के बधार में गाड़ दिया। ऐसा आपस में चल रहे पुरानी रंजिश को लेकर हुआ। भाई का कत्ल कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गांव के बाहर बधार के टिलहा पर गाड़ दिया।
रजौली पुलिस को सूचना मिलते ही शव बरामद कर चार आरोपी छोटन यादव व वासुदेव यादव पिता केदार यादव ग्राम धमनी एवं दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिये गये सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी। बता दें इसके पूर्व हिसुआ थाना क्षेत्र के बजड़ा गांव में पुत्र ने पिता की तलवार से काट हत्या कर दी। इस प्रकार एक ही दिन जिले में दो हत्याओं से सनसनी फ़ैल गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट