नवादा : हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा गांव में बड़े बेटे बबलू सिंह ने प्रॉपर्टी और पैसा नहीं देने पर अपने पिता अनिल कुमार सिंह आजाद की तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना के बाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची हिसुआ थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के छोटे बेटे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने कारवाई आरंभ कर दी है।
घटना के सांबंध में बजरा गांव निवासी मृतक अनिल कुमार सिंह आजाद के छोटे पुत्र डब्लू कुमार ने बताया कि पिता जी हिसुआ त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। पिछले तीन महीने से बड़े बेटा बबलू सिंह को पैसा नहीं दे रहे थे। जिससे वो नाराज चल रहा था। इससे पहले ग्रामीणों के द्वारा पंचायत कर मामले को शांत करवाया गया था। एक वर्ष बाद वे अवकाश ग्रहण करने वाले थे।
बबलू सिंह ने घटना को तब अंजाम दिया जब उसके पिता अनिल कुमार सिंह आजाद घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। तभी सुप्तावस्था में तलवार से प्रहार कर मौत की निंद सुला दी। चिल्लाने की आवाज पर परिजनों को पहुंचने के बाद वे तलवार के साथ बधार की ओर फरार हो गए। जिसके बाद परिजनों ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, छोटे पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट