बिहार चुनाव से पहले बहुजन लोकदल का नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में विलय हो गया है। प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बहुजन लोकदल के तारकिब अंसारी और उनकी पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को जदयू की सदस्यता दिलाई।
बिहार में चुनाव से पहले यह एक बड़ा सियासी खेला माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर जदयू की तरफ से लिखा गया कि बहुजन लोकदल अब औपचारिक रूप से जदयू का हिस्सा बन गया है। स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी और परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की जयंती पर यह विलय हुआ। तारकिब आलम अंसारी ने अपने कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सलीम परवेज ने की और संचालन गुलाम गौस राईन ने किया। इस मौके पर ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ के नारे लगे।
दरअसल स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अब्दुल कय्यूम अंसारी एवं परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती जेडीयू कार्यालय में बीते दिन मनाई गई। उसके बाद जेडीयू नेताओं ने इन मुस्लिम नेताओं का स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। बता दें कि चुनावी साल में बिहार में कई छोटी पार्टियों का विलय बड़ी पार्टियों में हो रहा हैं, जिससे बड़ी पार्टियां और भी मजबूत हो रही हैं। जदयू ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि बहुजन लोकदल का औपचारिक रूप से जदयू में विलय हो गया। बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन राज्य में राजनीतिक माहौल चुनाव से पहले ही बदलना शुरू हो गया है। छोटी पार्टियां बड़ी पार्टियों के साथ आ रही हैं। इससे चुनाव में मुकाबला और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है।