पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अनुष्का यादव पर चुप्पी तोड़ी है। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने न सिर्फ अनुष्का यादव से अपने संबंधों को कबूला, बल्कि यह भी कहा था कि अपने वायरल पोस्ट में उन्होंने ही अनुष्का की तस्वीर डाली थी। इसके साथ ही तेजप्रताप ने यह भी कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है। तेजप्रताप ने कहा कि—प्रेम सब करते हैं। प्यार किया तो किया। इसमें कोई गलती नहीं है। पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकती।
टीवी चैनल के पत्रकार ने जब तेज प्रताप से उनके अनुष्का के साथ वायरल हुए पोस्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- ‘वो मेरा ही पोस्ट था और हमले ही डाला था उसको। मैं उन चीजों पर कुछ कहना नहीं चाहता हूं’। तेज प्रताप ने कहा कि प्रेम सभी लोग करते हैं, प्रेम आप भी करते होंगे। लोगों को इसके लिए कीमत चुकानी पड़ी है। प्रेम किया तो कोई गलत नहीं किया, प्रेम किया जो किया। प्रेम सब लोक करते हैं। अभी इसकी वजह से क्या कुर्बानी देनी पड़ी है, हम इस पर नहीं जाना चाहते हैं। अभी हम जनता के बीच जाना चाहते हैं। कोई जनता के दिल से किसी को नहीं निकाल सकता है।
जब तेज प्रताप से उनके पिता द्वारा उनके खिलाफ लिये गए ऐक्शन के बारे में पूछा गया तो तेज प्रताप ने कहा कि मेरे पिता ही मेरे लिए सर्वोपरि हैं। बिहार चुनाव में लड़ेंगे। कोई किसी को दिल से बाहर नहीं कर सकता। परिवार के लोग दिल से बाहर नहीं निकालते। कुछ दिन तक नाराज रहते हैं, लेकिन फिर मान जाते हैं। दुश्मन पग-पग पर हैं। दुश्मन घर में भी हो सकते हैं। मेरे दुश्मनों को जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि वे राजद में वापसी करेंगे और वह भी बिल्कुल बदले हुए अंदाज मेंं। इसके साथ ही तेज प्रताप ने यह भी कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में हसनपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। जनता ही अब मेरी आगे की राजनीतिक भूमिका तय करेगी।