केंद्र की मोदी सरकार ने देश भर में नए वार्षिक फास्टैग पास को जारी करने का ऐलान किया है। ये एनुअल फास्टैग पास आगामी 15 अगस्त से उपलब्ध होगा। इसमें अब प्राइवेट कार मालिकों को सिर्फ 3 हजार में साल भर का टोल पास मिलेगा। ये स्कीम 15 अगस्त से लॉन्च होने जा रही है। प्राइवेट कार वालों के लिए केंद्र सरकार का ये ऐतिहासिक कदम है जिसका ऐलान आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार 15 अगस्त से टोल प्लाजा पर वार्षिक पास की सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके लिए लोगों को सिर्फ 3000 रुपये का पास बनवाना होगा जो एक साल या 200 यात्राओं के लिए मान्य होगा। हालांकि ये वार्षिक फास्टैग योजना सिर्फ निजी वाहनों, जिसमें कार, जीप, वैन शामिल हैं, के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है।
यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना रुके सफर को संभव बनाएगा। वार्षिक पास के लिए जल्द ही नेशनल हाईवे ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे जरिए लोग इस स्कीम का लाभ उठा पाएंगे। कई लोग शिकायत करते थे कि अगर उनके घर के 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा है, तो बार-बार टोल देना पड़ता है। लेकिन कई बार उसी रास्ते से गुजरते हैं। ये वार्षिक पास इस प्रॉब्लम को हल करेगा। अब हर बार टोल देने की जरूरत नहीं होगी।
नितिन गडकरी ने कहा कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित ‘टोल प्लाजा’ के बारे में लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करती है और एकल, किफायती लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सरल बनाती है। मंत्री ने कहा कि—’प्रतीक्षा समय, भीड़भाड़ को कम करके तथा टोल प्लाजा पर विवादों को न्यूनतम करके इस वार्षिक पास का उद्देश्य लाखों निजी वाहन मालिकों को तीव्र एवं सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।’ FASTag एनुअल पास के जारी होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाओं पर वेटिंग टाइम भी घट जाएगा। इससे भीड़ को कम करने और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त करने में भी मदद मिलेगी।