मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक मे बिहार के कई शहरों में छोटे हवाई अड्डों के निर्माण तथा विभिन्न विभागों में नए पदों के सृजन समेत कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। सरकार द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं के मद्देनजर आज की बैठक में मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा जिले उड़ान योजना से जोड़ने की स्वीकृति दे दी गई। इसके तहत मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा में छोटे हवाई अड्डों का निर्माण होगा। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति दी गयी है।
कुल 20 एजेंडों पर लगी मुहर
इसके अलावा आज की बैठक में पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर जन निजी भागीदारी के माध्यम से पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए सफल निविदाकर्ता को लेटर ऑफ अवार्ड निर्गत करने की स्वीकृति मिली है। इसमें कुमार इंफो ट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड पटना को एजेंसी के तौर पर चयनित किया गया है। इसमें 19 सालों के लिए समझौता किया जाएगा जिसमें पटना में तीन फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा। कैबिनेट ने आज की बैठक में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक जो अनुबंध पर बिहार पुलिस के अंतर्गत स्पेशल ऑग्ज़ीलियरी पुलिस में बहाल किए गए थे उनके अनुबंध अवधि को 2025-26 के लिए विस्तारित करने की स्वीकृति दी गई। साथ ही केंद्र प्रायोजित सबके लिए आवास योजना 2025-26 में बिहार आकस्मिकता निधि से 224 करोड़ 35 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में राज्य खेल अकादमी एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम राजगीर की क्रीड़ा प्रशिक्षक संवर्ग भारतीय एवं सेवा शर्त नियमावली 2025 की स्वीकृति मिली। इसके अलावा राज्य में भवनों के भीतर गुणवत्तापूर्ण दूर संचार सेवाओं के लिए इन बिल्डिंग सॉल्यूशन स्थापित करने के लिए बिहार भवन उप विधि 2014 में संशोधन को कैबिनेट ने स्वीकृत किया। साथ ही शिक्षा विभाग अंतर्गत विकासात्मक गतिविधियों के सम्यक क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए परामर्शी के तीन पदों का संविदा के आधार पर सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के दौरान 2025 में राज्य की पांच प्रमुख नदियों सोन, क्यूल,फल्गु, मोरहर एवं चानन नदी का अध्ययन के लिए केंद्रीय माईन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड से 2 करोड़ 58 लाख 61352 रुपए में कराने की स्वीकृति भी दी गई।