बिहार के सियासी गलियारे से आज एक बड़ी खबर सामने आई। नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के चुनाव लड़ने पर बड़ा अपडेट दिया। सांसद कौशलेंद्र कुमान ने साफ कर दिया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में निशांत का उतरना तय है। उन्होंने तो यह भी खुलासा कर दिया है कि निशांत कहां से चुनाव में उतरेंगे। सांसद कौशलेंद्र के अनुसार पार्टी उन्हें इस्लामपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है। दरअसल जेडीयू के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ही नालंदा के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र ने निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मुहिम चला रखी है। इसी के तहत पार्टी में निशांत को इस्लामपुर से चुनाव लड़ाने की मांग उठ रही है। जदयू सांसद ने कहा कि निशांत कुमार में हर क्षमता है। कम बोलना, और लोगों का वो आदर करना जानते हैं।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि निशांत कुमार को इस्लामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए। उनका मानना है कि अगर निशांत कुमार इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में अपना नामांकन दाखिल करते हैं, तो वहां की जनता उन्हें जीत का ताज पहनाकर ही भेजेगी। सांसद कौशलेंद्र की मांग का समर्थन करते हुए जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने भी कहा कि निशांत बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं और अपने पिता की तरह बिहार को आगे बढ़ाएं। विधायक विनय चौधरी का मानना है कि नालंदा ही नहीं, बल्कि कहीं भी निशांत चुनाव लड़ेंगे तो जनता उन्हें जीत का सर्टिफिकेट देगी। बिहार की जनता भी चाहती है कि निशांत राजनीति में आएं और राज्य की सेवा करें।
मालूम हो कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जदयू में काफी दिनों से निशांत कुमार को राजनीति में लाने के लिए मुहिम चल रही है। हालांकि अभी तक नीतीश कुमार या निशांत की तरफ से इसपर खुलकर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन नीतीश की ढलती उम्र और पार्टी को बचाने के लिए निशांत के चुनाव लड़ने संंबंधी अटकलें काफी दिनों से चल रही हैं जो अब काफी मुखर हो चली हैं। ऐसे में अगर जदयू किसी भी सीट से आगामी चुनाव में निशांत कुमार को मैदान में उतार दे तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा