बाढ़ : कड़कड़ाती धूप में अचानक सीएम नीतीश ने बख्तियारपुर में लखनपुरा-घनसुरपुर से देदौर तक गंगा नदी की पुरानी धारा को पुनर्जीवित एवं कटाव निरोधक कार्य की प्रगति का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा कराने का सख्त निर्देश दिया है। दरसअल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी साल में खुद विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सीएम नीतीश अचानक बख्तियारपुर में लखनपुरा-घनसुरपुर से देदौर तक गंगा नदी की पुरानी धारा को पुनर्जीवित एवं कटाव निरोधक कार्य की प्रगति का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी बख्तियारपुर के लखनपुरा-घनसुरपुर स्थित गंगा नदी से सीढ़ी घाट तक चल रहे गंगा घाटों के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कार्य की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड के ग्राम लखनपुरा-घनसुरपुर से देदौर तक कुल 4,420 मीटर की लंबाई में गाद की सफाई कर गंगा नदी की पुरानी धारा को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति 3427.80 लाख रुपये है। इसके अन्तर्गत वासित क्षेत्र घनसुरपुर, करौटा एवं हटिया ग्राम के निकट चैनल में संभावित क्षरण को रोकने के लिये कुल 1520 मीटर की लंबाई में जीयो बैग स्लोप पिचिंग के द्वारा सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है तथा चैनल में जलप्रवाह बनाये रखने हेतु अगले तीन वर्षों तक चैनल का रखरखाव भी इस योजना के प्रावधान में शामिल है।
इस योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सीढ़ी घाट मंदिर एवं जेएमटी स्कूल के निकट संपर्क पथ हेतु भू-अर्जन भी किया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर स्थित सीढ़ी घाट के निकट चल रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति का स्थल निरीक्षण भी किया। इस दौरान जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गंगा चैनल के दांयें तट पर पक्का सुरक्षात्मक एवं कटाव निरोधक कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व सांसद पंडित शीलभद्रयाजी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व० बालकेश्वरी याजी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। मुख्यमंत्री श्रीकुमार के साथ जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडलीय आयुक्त डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस० एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, एएसपी 02 अभिषेक सिंह, एएसपी 01 राकेश कुमार, सत्यानंद याजी सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारीयों के अलावे कई समर्थक भी मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट