बाढ़ : अथमलगोला प्रखंड के करजान पंचायत में पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं मनरेगा मैन के नाम से ख्यातिप्राप्त रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती राजद नेता रविशंकर सिंह जाह्नवी उर्फ पिंटू बाबू के नेतृत्व में काफी धूमधाम से मन्यायी गयी।इस अवसर पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के तैलचित्र पर राजद नेता रविशंकर सिंह जाह्नवी उर्फ पिंटू बाबू ने पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं, उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू राजद के कद्दावर नेता और कट्टर समाजवादी नेता होने के साथ ही वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर लोगों को कुशल मार्गदर्शन करते रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू अपने कार्यकाल में मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू कर देशभर के मजदूरों और किसानों को लाभान्वित किया है।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के तैल चित्र पर राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद जिला प्रवक्ता रामनरेश राही, विश्वनाथ यादव, कल्याणपुर पंचायत समिति राजेश कुमार बबलू सहित दर्जनों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया और रघुवंश बाबू अमर रहें का नारा लगाया। मौके पर मौजूद लोगों ने राजद नेता रविशंकर सिंह जाह्नवी उर्फ पिंटू बाबू जिन्दावाद की जोरदार नारेबाजी किया। कार्यक्रम समाप्ति पर राजद नेता पिंटू बाबू की ओर से लोगों को सुस्वादिष्ट भोजन भी कराया गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट