आरजेडी और उसके सुप्रीमो लालू यादव के परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने अब अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक धाकड़ अंदाज वाला वीडियो डाला है। इस वीडियो और इसमें तेज प्रताप के अंदाज ने बिहार में सिसासी खलबली मचा दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में तेज प्रताप एक घर में जा रहे हैं। घर के एक कमरे को ऑफिस की तरह बनाया गया है। कमरे में एक कुर्सी है। कुर्सी के ऊपर दीवार पर लालू यादव और राबड़ी देवी की बड़ी तस्वीर लगी है। बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है। तेज प्रताप सम्मान के साथ अंदर जा रहे हैं और कुर्सी खींचकर बैठ जाते हैं। यही नहीं, तेज प्रताप ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो के साथ लिखा है कि हिम्मत और शिद्दत से कोशिश करो तो हर सपने पूरे होते हैं।
मतलब साफ है कि इस वीडियो के साथ तेज प्रताप जिस सपने को सच करने की बात कह रहे हैं, वह लालू के साथ ही तेजस्वी को भी भारी टेंशन देने वाला हो सकता है। सियासी गलियारे में यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि तेज प्रताप यादव अपने किस सपने की बात कर रहे हैं। क्या तेज प्रताप ने नई पार्टी बना ली है? क्योंकि वीडियो में वो अपने ऑफिस में जाते दिख रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो स्पष्ट है कि लालू की पार्टी आरजेडी को आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के भाजपा जदयू के साथ ही उनके अपने ही घर के सदस्य और लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव से भी टक्कर लेना होगा। यह बात राजद और लालू—तेजस्वी को भारी टेंशन देने वाला होगा।
तेज प्रताप के वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि मोटिवेशनल म्यूजिक के साथ तेज प्रताप यादव का यह वीडियो राजनीतिक महकमे और खासकर लालू परिवार में फिर हंगामा करने के लिए काफी है। हालांकि तेज प्रताप के इस वीडियो में दिख रहे उनके ऑफिस में लालू यादव और राबड़ी देवी की बड़ी सी तस्वीर भी लगी है। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप यादव जिस मिजाज के हैं, उससे तो यही लगता है कि अब वे खुलकर मैदान में आने के लिए कमर कस चुके हैं। ऐसे में चुनाव के ठीक पहले अगर तेज प्रताप नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दें तो आश्चर्य नहीं होगा। हालांकि, नई पार्टी को लेकर तेजप्रताप ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। यह भी ध्यानयोग्य है कि लालू परिवार के इस ताजा प्रकरण में सोशल मीडिया के जरिये ही सारे संवाद और विवाद हो रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि, आगे और क्या कुछ गतिविधियां होती हैं।