बाढ़ : विश्व पर्यावरण दिवस पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के सभागार में प्रभारी प्राचार्या निशा यादव की अध्यक्षता में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन व्यख्याता डॉ० कुश कुमार ने किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) सूरज कुमार एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बिहार प्रदेश प्रभारी एस० एन० चतुर्वेदी संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि को प्रभारी प्राचार्या निशा यादव ने बूके एवं अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोंधित करते हुये मुख्य अतिथि रेंजर सूरज कुमार एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश प्रभारी एस०एन०चतुर्वेदी, प्रभारी प्राचार्या श्रीमती यादव सहित कई लोगों ने बृक्ष लगाने तथा उसे संवर्धित और संरक्षित करने पर विस्तार से बताया तथा पॉलीथिन का बहिष्कार करने के लिये प्रेरित किया।
वहीं, प्रणव प्रकाश, कुणाल पासवान, मणिकांत, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार, स्मृति सिंह, अमृता कुमारी, सुजीत कुमार, राजीब कुमार, राहुल कुमार के अलावे महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त कराये जाने के लिये पॉलीथिन सहित अन्य प्लास्टिक के सामानों पर रोक लगाये जाने के केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की। वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये फलदार वृक्ष के पौधे का महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण मुख्य अतिथियों एवं प्रभारी प्राचार्या सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की पत्नी