प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत आज रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा कर रहे हैं। पीएम मोदी, नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के साथ ओपन जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे। इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को ‘जंगलराज’ के शासनकाल की याद दिलाते हुए उन्हें कहा कि आप उस दौर को भूलिएगा नहीं। सीएम ने कहा कि यह खुशी की बात है कि केंद्र ने जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया है। मैं इसके लिए पीएम मोदी को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि दूसरे पार्टी के लोग इसके लिए क्रेडिट लेने में लगे हुए हैं। लेकिन, आप तो जानते ही हैं हमने पहले ही जातीय गणना कराने का निर्णय लिया। और, बिहार में इसे प्रमुखता से करवाया। इसलिए आपलोग किसी के बहकावे में मत आइएगा।
मुख्यमंत्री ने लोगों की भीड़ से कहा कि अभी जो पीएम मोदी आप लोगों के लिए काम कर रहे, उसके लिए आपलोग सब खड़े होकर इनको (पीएम मोदी) प्रणाम कीजिए। सब लोग एक साथ खड़ा होइए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बिक्रमगंज पधारे हैं, यह बहुत खुशी की है। मैं पीएम मोदी, राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद और आम लोगों का स्वागत और अभिनंदन करता हूं। पीएम कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं। इन सब की कुल लागत 48500 करोड़ से अधिक है। इन सब योजनाओं से बिहार की जनता को काफी फायदा होगा। इसके मैं पीएम मोदी का धन्यवाद देता हूं।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं एक बार याद दिलाना चाहता हूं कि जब हमलोगों की सरकार 24 नवंबर 2005 में बनी तो कितना काम हुआ। इससे पहले कोई काम हुआ था? हमलोगों ने महिलाओं के कितना काम किया है। महिलाओं के आरक्षण व्यवस्था लागू करवाई। अब वह पढ़ रहीं हैं, नौकरी ले रही है और अपना विकास कर रहे हैं। हमलोग बिहार के विकास के काम कर रहे हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया। सड़कें और पुलों का निर्माण करवाया गया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस साल जून महीने तक हर घर नल का जल, हर घर बिजली, हर घर शौचालय समेत कई विकास योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले आज जैसे ही पीएम मोदी मंच पर पहुंचे लोगों की भारी भीड़ ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। पीएम ने भी लोगों को दोनों हाथ जोड़कर नमन किया। सीएम नीतीश कुमार के सामने पीएम मोदी को शेरशाह सूरी के शासनकाल में चलाया गया चांदी का सिक्का स्मृतिचिह्न के रूप में भेंट दिया गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर से कई विकास योजनाओं की सौगात देने शाहाबाद की धरती पर आए हैं। उनके यशस्वी नेतृत्व में आज भारत और बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है। डिप्टी सीएम ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। विदित हो कि सभास्थल पर आज पीएम मोदी खुली गाड़ी में पहुंचे। गाड़ी पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी सवार थे। पीएम को देखते ही लोग भारत माता के जयकारे लगाने लगे। लोग पीएम मोदी पर फूलों की बारिश कर रहे थे।