नालंदा में जेडीयू के नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई अकबर मल्लिक के कई ठिकानों पर पुलिस ने आज बुधवार को एक साथ छापेमारी की। इस दौरान उनके ठिकानों से भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी की खबर है। अवैध हथियारों की गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार छापेमारी छह घंटे से ज्यादा समय तक चली और इस दौरान कई संदिग्ध सामान जब्त किए गए। जदयू नेता रहे बाबर मल्लिक की पहचान इलाके में एक बड़े भू माफिया की भी है। इसके अलावा उनपर दंगा फैलाने और ठगी का भी मामला चल चुका है जिसके बाद जदयू ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।
जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ के बैंगानाबाद मोहल्ले में बुधवार सुबह नालंदा एसपी भारत सोनी के नेतृत्व में करीब छह घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी की यह कार्रवाई अवैध हथियारों की गुप्त सूचना के आधार पर की गई। एसपी ने बताया कि उन्हें इन दोनों नेताओं के पास भारी मात्रा में हथियारों के जखीरे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद तत्काल एक विशेष टीम बनाकर दोनों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया। छापेमारी अभियान में कई थानों की पुलिस को लगाया गया। इसमें बिहार थाना, लहेरी, सोहसराय और सदर डीएसपी की टीमें शामिल रहीं।
बताया जाता है कि आज सुबह पुलिस की कई टीमों ने एक साथ बैंगानाबाद मोहल्ले की चारों तरफ से घेराबंदी कर सील कर दिया। मोहल्ले में बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई। इसके बाद एक साथ छापा मारा गया। सूत्रों के अनुसार, कई हथियार और आपत्तिजनक वस्तुएं पुलिस के हाथ लगी हैं। एसपी खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और इस मामले में शामिल लोगों की भी पहचान कर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। मालूम हो कि जदयू के नेता रहे अकबर मल्लिक ठगी, दंगा और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं। इन आपराधिक गतिविधियों के चलते उन्हें जदयू से निष्कासित कर दिया गया था।