बिहार में तेज प्रताप यादव को लेकर चल रहे विवाद में अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव की भी एंट्री हो गई है। अनुष्का के भाई आकाश यादव आज मंगलवार को मीडिया के सामने आये और उन्होंने लालू—तेजस्वी से गुहार लगाने के साथ—साथ तेजस्वी यादव को इशारों में दूरगामी परिणामों से चेताया भी। आकाश ने कहा कि यह सारा मामला दो बालिग लोगों के बीच का है। ये दो परिवारों की इज्जत का मामला है। इसमें लालू जी और तेजस्वी जी को ही पहल करनी चाहिए। तेजप्रताप यादव ने कोई ऐसा गुनाह नहीं किया जिसके लिए उनको पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया गया। अभी भी वक्त है, लालू जी सारे मामले को संभाल सकते हैं। आकाश ने इसके साथ तेजस्वी को चेताया भी कि अगर तेज प्रताप पूरे बिहार में निकल पड़े तो उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना, सपना ही रह जाएगा।
जानें आकाश यादव ने क्या—क्या कहा…
आकाश यादव ने यह भी कहा कि इस मामले में मेरी छोटी बहन के चरित्र को उछाला जा रहा है। यह ठीक नहीं है। मेरी बहन भी स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से जुड़ी है। दो बालिग लोगों के फैसले पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। ये दो परिवारों की इज्जत का मामला है। इसमें लालू प्रसाद यादव को ही पहल करनी चाहिए। आकाश यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव के साथ परिवार को प्रेम भाव से पेश आना चाहिए, वह प्रेम के भूखे हैं। ओरिजिनल लालू प्रसाद यादव वही हैं। तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर निकालने की गलती कर दी है, अगर तेज प्रताप यादव पूरे बिहार में निकल पड़ें तो तेजस्वी जी का मुख्यमंत्री बनना असंभव हो जाएगा।
आकाश यादव ने यह भी कहा कि मेरी बहन की इज्जत, मान, सम्मान को सोशल मीडिया पर तार-तार किया जा रहा था इसलिए मुझे मीडिया के सामने आना पड़ा। आकाश यादव ने कहा, “एक लड़का-लड़की जब एडल्ट हों और वे खुद बोलें तो ज्यादा अच्छे से बात आएगी। दो एडल्ट लोगों का अगर विषय आता है तो हमें लगता है कि लड़का और लड़की दोनों बोलेंगे तो वो ज्यादा अच्छे से आएगा।” इसके साथ ही आकाश यादव ने कहा कि ‘हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन तेजस्वी यादव के पास बहुत कुछ है।’ उन्होंने यह जानकारी भी साझा की कि अनुष्का यादव स्वतंत्रता सेनानी आमिर गुरु की नातिन हैं और एक प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं।