अरवल – जिला के अरवल सदर प्रखंड के अंतर्गत परासी पंचायत के सुमेरा गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने अपनी आकांक्षाओं और गांव की समस्याओं को रखा। गांव की महिलाओं ने कहा कि गांव में नल जल योजना के तहत नल तो लगा हुआ है, परन्तु नियमित पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसलिए हम सभी महिलाओं ने नियमित पानी की उपलब्धता की मांग रखीं हैं। वहीं गर्मी में पानी का लेयर अधिक हो जाने के कारण चापाकल में नियमित पानी नहीं आ रहा है। गांव की गलियों में पानी की नियमित निकासी के लिए नली निर्माण की बात रखीं। संवाद में स्थानीय स्तर पर रोजगार की उपलब्धता की भी मांग रखी गई है।
इस मौके पर सुमेरा गांव कि महिलाएं ने सरकार के पूर्व से चल रही जीविका परियोजना, कन्या उत्थान योजना, प्रोत्साहन योजना, बालिका पोशाक योजना, बालिका साईकिल योजना की सराहना करते हुए कहा कि आज उनकी बहु और इन सभी योजनाओं से लाभ लेकर आज समाज में नाम रौशन कर रहीं हैं। संवाद कार्यक्रम में संचार प्रबंधक अशोक कुमार ने भी महिलाओं को बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तृत रूप से जानकारी दिया। संवाद कार्यक्रम में वीडियो फिल्म दिखाकर उन्हें सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
संवाद कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन ने भी महिलाओं को अपनी अपनी आकांक्षाओं को खुलकर व्यक्त करने की अपील की। कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक अमृता कुमारी सहित अन्य कई कर्मी भी उपस्थित रहें हैं। उल्लेखनीय है कि महिला संवाद बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 18 अप्रैल से आयोजित की जा रही, जिसमें महिलाओं से उनकी आकांक्षाओं को लिया जा रहा है ताकि उसका निराकरण जिला और राज्य स्तर पर किया जा सके और सरकार के नीति निर्माण में शामिल किया जा सके।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट