अरवल – मजदूर विरोधी लेबर कोड रद्द करने, निजीकरण पर रोक लगाने, लोकतांत्रिक अधिकारों पर भाजपा सरकार द्वारा लगातार बुलडोजर चलाए जाने के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अरवल बस स्टैंड से अरवल के मुख्य मार्ग से होते हुए ब्लॉक परिसर तक प्रतिवाद मार्च निकाला एवं सभा की गई। जिसकी अध्यक्षता सोएब आलम ने की।
कार्यक्रम मे भाकपा माले अरवल विधायक महानंद सिंह एवं अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन, भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, राजद के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, ट्रेड यूनियन नेता व माले राज्य कमिटी सदस्य रविन्द्र यादव, सी.पी.एम. के विजय सिंह व उमेश ठाकुर, एस यू सी आई के अजय शर्मा, वीआईपी के संजय पासवान एवं भूषण कुमार, जिला पार्षद शाह शाद, सुएब आलम, राजद के जिला के प्रधान महासचिव घनश्याम वर्मा राजद प्रखंड अध्यक्ष अभय यादव, प्रखंड करपी अध्यक्ष रामबाबू यादव,समेत दर्जनों नेताओं कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व किया। ब्लॉक परिसर पर संबोधित करते हुए विधायक महानंद सिंह ने कहा कि अभी भारत-पाकिस्तान के साथ जो युद्ध की स्थिति पैदा हुई और जो देश के साथ नीति के खिलाफ विदेश मंत्री ने काम किया है, वह देश के साथ गद्दारी है। जो सरकार के मंत्री देश के साथ गद्दारी कर सकते हैं उनका मजदूर व युवा के प्रति कैसा रुख होगा यह समझना मुश्किल काम नहीं है।
सेना के साथ खड़ा होना और सरकार के साथ खड़ा होना दोनों अलग-अलग बात है। सरकारी दल के मंत्री सेना के साथ बदतमीजी करते हैं और उसे शह दिया जाता है इससे बीजेपी का असली चेहरा उजागर होता है। भाजपा की सरकार आम मजदूरों के अधिकार को बदल कर मजदूर विरोधी कोड्स लाकर एकबार फिर साबित कर दिया है कि सरकार पूंजीपतियों के लिए ही सारा काम कर रही है। मोदी सरकार कुछ खास कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम करने वाले जो सत्ता में बैठे हुए हैं उनसे यह उम्मीद कतई नहीं किया जा सकता कि मजदूरों के लिए बेहतर कानून बनाएंगे। बल्कि उन्होंने मजदूरों के लिए जो भी संविधान संवत कानून था उसे तहस-नहस करने का काम किया।
चार लेबर कोड्स मजदूर विरोधी कानून है , जिसे अभिलंब वापस लिया जाना चाहिए। जितने भी पब्लिक सेक्टर है जिसको निजीकरण करने के तरफ बढ़ रही है सरकार उसे तत्काल रोका जाना चाहिए। भाजपा जन विरोधी सरकार है । इसलिए इसको गद्दी से उखाड़ फेखना आज मजदूर वर्ग का फौरी कार्यभार हो गया है। प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को बिना वजह गिरफ्तार किया जाना संवैधानिक अधिकार पर हमला है। दूसरी तरफ सेना के कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र और अनर्गल टिप्पणी करने वालों को सरकार सम्मानित कर रही है।
मजदूर विरोधी, जन विरोधी, महिला विरोधी अल्पसंख्यक विरोधी इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना आज आम नागरिकों का मुख्य कार्यभार बन गया है जिसे हर हाल में पूरा करना जरूरी है। कार्यक्रम को शिव प्रकाश रंजन ,विधायक अगिआंव ने कहा कि मजदूर को युवाओं के साथ में खड़ा होना होगा। मजदूर और युवा का संकट एक ही है। उन्हें रोजगार जहां मिलना चाहिए था रोजगार नहीं मिल रहा है। सभा को जितेंद्र यादव, रविंद्र यादव रामेश्वर चौधरी, विजय सिंह, संजय पासवान समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट