राहुल गांधी के छात्र संवाद कार्यक्रम स्थल को लेकर जिला प्रशासन और कांग्रेस के बीच ठन गई है। आज सुबह दरभंगा पहुंचने के बाद राहुल गांधी भी अंबेडकर कल्याण छात्रवास में कार्यक्रम करने पर अड़ गए हैं। इसबीच खबर है कि उनके काफिले को प्रशासन ने अंबेडकर कल्याण छात्रावास की तरफ जाने से रोक दिया है। जिला प्रशासन ने अंबेडकर कल्याण छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी है। प्रशासन द्वारा काफिला रोके जाने के बाद राहुल गांधी पैदल ही छात्रावास के लिए निकल पड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खंड चौक के पास राहुल गांधी के काफिले को रोका गया है। कई कांग्रेसी कार्यकर्ता आंबेडकर छात्रावास में ही शिक्षा न्याय संवाद करवाने पर अड़े हुए हैंं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह बिहार दौरे के दौरान दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल गांधी आंबेडकर छात्रावास जाने पर अड़ गए। एयरपोर्ट पर मौजूद प्रशासन ने राहुल गांधी को बताया कि आंबेडकर छात्रावास के आसपास धारा 163 लागू है। ऐसे में वहां ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम नहीं हो सकता है। दरभंगा में राहुल गांधी को छात्रों के साथ ‘शिक्षा न्याय संवाद’ करना है। लेकिन ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के कार्यक्रम स्थल को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है। मालूम हो कि बिहार में इस वर्ष चुनाव होने हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी ने भी दलित वोट बैंक को साधने के लिए दरभंगा समेत बिहार में 60 जगह शिक्षा न्याय यात्रा कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया है जिसकी आज से शुरुआत होने वाली है।
दिलचस्प बात यह है कि अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने अंबेडकर छात्रावास की जगह दरभंगा टाउन हॉल को कार्यक्रम के लिए बुक कराया था। इसकी अनुमति भी जिला प्रशासन ने दे दी है। लेकिन राहुल गांधी के दरभंगा पहुंचते ही अब फिर कांग्रेस के नेता पलटी मार गए और कहने लगे कि छात्र संवाद कार्यक्रम अंबेडकर कल्याण छात्रावास में ही होगा।
इधर दरभंगा डीएम ने आज सुबह प्रेसवार्ता कर कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित करें। अगर कार्यक्रम तय जगह के अलावा कहीं और आयोजित किया जाता है तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से समय अनुसार कार्रवाई की जाएगी।