पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का काम पूरा हो गया है। अब बस पीएमओ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। नए टर्मिनल भवन के बन जाने से अब पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को चेक-इन और बोर्डिंग करने में काफी आसानी होगी। यहां अब काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। नई बिल्डिंग में यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग तल होंगे। इसके अलावा अब पटना एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था भी बेहतर की गई है। स्पष्ट है कि नए भवन में यात्रियों को अब कई नई सुविधाएं मिलेंगी। पहले लोगों को चेक-इन और बोर्डिंग पास के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। लेकिन नए भवन में इससे छुटकारा मिल जाएगा तथा अब यात्रियों की सुरक्षा जांच भी तेजी से हो सकेगी। उम्मीद है कि PMO से हरी झंडी मिलते ही एयरपोर्ट के नए भवन का शुभारंभ कर दिया जाएगा।
PMO से हरी झंडी का इंतजार
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल बिल्डिंग में यात्री सुविधाओं और साज-सज्जा का काम अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट प्रशासन अब प्रधानमंत्री कार्यालय से उद्घाटन की तारीख मिलने का इंतजार कर रहा है। नए भवन में यात्रियों को चेक-इन और बोर्डिंग पास के लिए अब लंबी—लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। नए भवन में यात्रियों की सुविधा के लिए 64 चेक-इन काउंटर बनाए गए है। इससे यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए भी ज्यादा स्पेस मिलेगी जिससे यात्रियों का समय बचेगा। बताया गया है कि नए एयरपोर्ट बिल्डिंग में सुरक्षा जांच के क्षेत्र को पांच गुना बढ़ाया गया है। साथ ही पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए डॉरमेट्री की सुविधा भी मिलेगी। अगर विमान लेट होती है या रद्द हो जाती है, तो यात्रियों को यहां आराम करने की जगह मिल जाएगी।
एयरोब्रिज से सीधे विमान में
पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल बिल्डिंग में आने और जाने के लिए एक ही दरवाजा है और वह भी एक ही तल पर स्थित है। लेकिन नए टर्मिनल भवन में यात्रियों के आने के लिए भूतल और जाने के लिए फर्स्ट फ्लोर की व्यवस्था की गई है। यहां विमानों को खड़ा करने की जगह भी बढ़ाई जा रही है। पहले हवाई अड्डे पर सिर्फ पांच विमानों की पार्किंग की व्यवस्था थी। लेकिन नए टर्मिनल में अब 11 विमान पार्क किये जा सकेंगे। इनमें पांच एयरोब्रिज भी होंगे। एयरोब्रिज से यात्री सीधे विमान में जा सकेंगे। इसके अलावा परिसर में एक मल्टी-लेवल पार्किंग भी बनाई गई है। यह पार्किंग टर्मिनल भवन से जुड़ी हुई है। इस चार मंजिला पार्किंग में 750 कारों को पार्क किया जा सकता है। टर्मिनल भवन के आने और जाने वाले क्षेत्र तक कार से जाने के लिए एलिवेटेड रास्ता भी बनाया गया है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।