पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भारत-पाक में जारी तनाव के बीच कहा कि यह बहुत अच्छा मौका है। भारत को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) लेकर ही मानना चाहिए। भारत सरकार पीओके वापस लाने का फैसला ले। पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय सेना 24 घंटे में पीओके वापस भारत में शामिल कराने में सक्षम है। सांसद ने यह भी कहा कि पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार वैश्विक समुदाय को डेलीगेशन भेजकर उन्हें अपने पक्ष में करना चाहिए। पप्पू यादव ने भारत सरकार से मांग की कि इस बार मौका न गवाएं। पीओके वापस लेकर ही मानें!
मालूम हो कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है। ऐसे में बयानबाज़ी ने भी तगड़ा मोड़ ले लिया है। दरअसल पूर्णिया के निर्दलीय सांसद निर्दलीय सांसद ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जिसके जरिए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि हमारी सेना अपने शौर्य के बल पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कर पूरे कश्मीर को भारत में जोड़ देगी। उन्होंने फिर कहा कि केंद्र सरकार पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराने का निर्णय ले। भारतीय सेना 24 घंटे में पीओके को भारत में मिला देगी।
पप्पू यादव ने अपने बयान में कहा, ‘हमारी सेना के पास वो ताकत है कि वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आज़ाद कर, उसे भारत का हिस्सा बना सकती है। बस केंद्र सरकार को फैसला लेना होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अब डिप्लोमैटिक स्तर पर भी पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए और वैश्विक समुदाय को अपने पक्ष में करना चाहिए। पाकिस्तान के साथ मौजूदा तनाव और लगातार हो रहे हमलों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस बयान को किस तरह लेती है। हालिया घटनाओं से साफ है कि हालात बेहद संवेदनशील हैं और हर कदम सोच-समझकर उठाना होगा।