अरवल – जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद के आदेश के आलोक में अरवल जिले के विभिन्न प्रखण्डों में मई 25 में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है। इसी के अतर्गत अस्वल प्रखण्ड स्थित नगर परिषद अरवल वार्ड नं0 03 में 18 मई 2025 को एवं करपी प्रखण्ड स्थित करपी पंचायत में 25 मई 2025 को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसमें कानूनी सेवा प्राधिकरण के माध्यम से बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना एवं असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों के लिए योजना कानूनी सेवाएं तथा कार्य स्थल पर योजना से सम्बन्धित कानून के विषय पर विधिक सलाह प्रदान की जायेगी।
आमजन निर्धारित तिथि एवं स्थल पर पहुँचकर इसका लाभप्राप्त कर सकते है। उपरोक्त विधिक शिविर आयोजित स्थल पर क्रमशः विनोद कुमार एवं नन्द किशोर शर्मा पैनल लॉयर के रूप में सहायता ,जागरूकता के लिए मौजूद होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने का दायित्व कार्यक्रम के प्रतिभागी पैनल, अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयसेवक एव संबंधित सरपंच, मुखिगा, वार्ड सदस्य, आँगनबाड़ी सेविका, आशा एवं जीविका कार्यकर्ता को दिया गया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य विधिक के बारे में आम नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराना है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट