बाढ़ : नगर परिषद के चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गाय माता की 103 वर्षीय माता जसोमति देवी का निधन हो गया है। वो पिछले कई महीनों से वीमार चल रही थी। मातृ शोक में डूबे चेयरमैन गाय माता के शोक-संवेदना देने बालों का तांता लगा हुआ है।
उनके निधन से पूरे परिवार के लोगों में शोक व्याप्त है। वहीं, नगर परिषद के प्रायः सभी वार्डों के पार्षदों एवं अनेकों प्रबुध्दजनों ने धर्मपरायण जसोमति देवी के निधन पर गहरी शोक-संवेदना प्रकट किया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट